अवैधानिक रूप से जला रहे थे बिजली चोरी पकड़े जाने पर हुआ ग्यारह व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज

अवैधानिक रूप से जला रहे थे बिजली चोरी पकड़े जाने पर हुआ ग्यारह व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवार। अवैधानिक रूप से जला रहे थे बिजली चोरी पकड़े जाने पर हुआ ग्यारह व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज हरगांव सीतापुर--- बिजली विभाग की अवैधानिक रूप से एक गांव में कनेक्शन विच्छेदन के बावजूद भी बड़े आराम से बिजली का उपयोग करते हुए पाए जाने पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने विशेष कार्यवाई करते हुए 11कनेक्शन धारकों के विरूद्ध संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।प्राप्त जानकारी के.अनुसार सीतापुर जनपद के विद्युत उपकेंद्र झरेकापुर से ग्राम ढोलई खुर्द व गौरियाकलां में विद्युत वितरण होता है।उपकेंद्र हरगांव के एसडीओ विनीत कुमार वर्मा के अनुसार दिनांक 18/02/25 को उक्त गांवों में मेगा राजस्व वसूली कैंप लगाकर उपकेंद्र झरेकापुर के अवर अभियंता संतोष कुमार यादव व उनकी पूरी टीम ने पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए बिजली बिल बकाया न जमा होने पर 30कनेक्सनधारकों के कनेक्शन काट दिए थे।जिनका कुल राजस्व 4,50,000₹ बकाया था।जिसमें से 18कनेक्सनों का कुल बकाया से 70,000₹ जमा भी हुए थे।परंतु कुछ समय बाद पुनः जांच करने पर 11कनेक्सनधारक पुनः लाईन जोड़कर बिजली का उपयोग करते पाए गए। जिसमें अधिकारियों ने गांव गौरिया कलां मजरा ढोलई खुर्द निवासी अवैध कनेक्शन धारक सत्येन्द्र सिंह पुत्र फूलन,दिनेश सिंह पुत्र भगवंत सिंह,चंद्र प्रकाश,ज्ञान प्रकाश पुत्रगण गोकरन,मीनाक्षी अवस्थी पत्नी राम किशोर अवस्थी,महेंद्र पुत्र शिवरतन, राजेन्द्र सिंह पुत्र रघुराज सिंह, सर्वेश सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह,कृष्ण पाल सिंह पुत्र शत्रोहन सिंह, नटवर सिंह पुत्र मुंशी सिंह व सुरेंद्र सिंह पुत्र रण्धीर सिंह के विरुद्ध कोतवाली देहात में विद्युत अधिनियम 2003की धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।उपकेंद्र अधिकारी विनीत कुमार वर्मा ने बताया कि ऐसी कार्रवाईयां राष्ट्रहित में अनवरत जारी रहेंगी।