मुठभेड़ में गौ तस्करों को बरसाना से किया गिरफ्तार

मुठभेड़ में गौ तस्करों को बरसाना से किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा 

मथुराा पुलिस का लंगड़ा अभियान जारी 3 शातिर गौतस्करो को बरसाना पुलिस ने मुठभेड में किया गिरफ्तार शातिर गौतस्करों के कब्जे से एक अदद चोरी की मो0सा0 स्पलेण्डर , दो अदद तमंचा .315 वोर ,4 अदद जिंदा कारतूस , 2 अदद खोखा कारतूस , 2 अदद रस्सा व 3 अदद मौहरा , कुल 12800/- रुपये बरामद एक शातिर गौतस्कर के पैर में लगी गोली, सीएचसी बरसाना में किया भर्ती हाथिया राकौली तिराहा रोड पर ग्राम नगला नसरु के पास हुई मुठभेड़ शमशेर उर्फ कल्लन पुत्र मुस्ताक उर्फ वहरा निवासी ग्राम हाथिया थाना बरसाना, हसन पुत्र लटूर निवासी ग्राम हाथिया थाना बरसाना और मुस्ताक उर्फ वहरा पुत्र शकूर निवासी ग्राम हाथिया थाना बरसाना क्षेत्र के बताये जा रहे हैं