पुलिस ने चरस सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

सुनगढ़ी-पुलिस-को-मिली-कामयाबी

पुलिस ने चरस सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन।

ललित शर्मा।

पीलीभीत । जनपद के थाना सुनगढ़ी पुलिस ने चरस के तस्कर को मुखबिर की सूचना पर दर दबोचा चरस तस्कर   का नाम हनीफ बताया जा रहा है शातिर तस्कर के पास 142 ग्राम चरस  बरामद हुई है चरस की सप्लाई देने जा रहा था पुलिस ने थाना सुनगढ़ी  क्षेत्र के चिड़ियादाह गांव से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के दिशा निर्देशों में जबरदस्त तरीके पुलिस कार्रवाई कर रही है जिससे तस्करी करने वाले अपराधियों पर लगातार जनपद में कार्यवाही जारी है।