बिना परमिशन डीजे बजाने व नृत्य करवाने के आरोप मे 6 लोगो पर केस दर्ज

तफतीश मे जुटी फतेहपुर पुलिस

बिना परमिशन डीजे बजाने व नृत्य करवाने के आरोप मे  6 लोगो पर केस दर्ज

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी

फतेहपुर बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के तहसील फतेहपुर छेत्र मे अनुचित गतिविधियो का मामला सामने आया। गांव नंदरासी मे रथिति बुढवाबाबा मंदिर के पास 3 फरवरी की रात की आयोजित रामलीला मे बिना अनुमति के डीजे पर अश्लील गानो पर नृत्य किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो गया। इस की भनक जब पुलिस को लगी तो इसरौली चौकी पुलिस ने मेला कमेटी के 9 सदस्यों के खिलाफ मामला किया दर्ज आरोपियों मे मेला कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद व उपाध्यक्ष नवल किशोर भी शामिल है। सभी पर समाज मे अश्लीलता फैलाने का आरोप है। चौकी प्रभारी मुदुल मयंक पांडेय ने बताया की वीडियो वायरल होने के बाद ही स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की है। अरिरिक्त निरिक्षक अकॉक कुमात सिंह के अनुसार मामले की गहन जाँच जारी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी ये कार्यवाही इस बात को स्पष्ट करती है की प्रशासन धार्मिक योजनाओं मे कुसी भी तरह कीअनुचित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी।