डीएम ने दी अधिकारियों को कड़ी हिदायत शिकायतों का समय से हो निस्तारण

डीएम ने दी अधिकारियों को कड़ी हिदायत शिकायतों का समय से हो निस्तारण

निष्पक्ष जन अवलोकन।

 अंकित तिवारी।

कानपुर देहात में जिलाधिकारी आलोक सिंह ने मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में कर-करेत्तर और राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने विभिन्न विभागों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए कड़े निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने स्टाम्प, आबकारी, वाणिज्यकर, परिवहन, विद्युत, वन, खनिज और बाट-माप विभागों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने राजस्व वादों, स्टांप वाद और पुराने लंबित मामलों के निस्तारण पर विशेष जोर दिया।बैठक में जिलाधिकारी ने आईजीआरएस, तहसील दिवस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से जुड़ी शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण पर विशेष बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतों के निपटारे में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और शिकायतकर्ता की संतुष्टि सुनिश्चित की जाए।शासन की मंशा से हो काम जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया, जिससे आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, वन विभाग के डीएफओ एके द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद रहे।