हरगांव थाने में आयोजित थाना दिवस मे कुल आए प्रार्थनापत्र दस निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को गए सौपे
निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। हरगांव थाने में आयोजित थाना दिवस मे कुल आए प्रार्थनापत्र दस निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को गए सौपे हरगांव/सीतापुर ---- हरगांव थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस में कुल दस प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए। जिन्हें निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों के दे दिए गए। प्राप्त जानकारी के.अनुसार हरगांव थाना परिसर मे शनिवार को आयोजित थाना दिवस मे कुल दस शिकायते आयी। जिनमे चार पुलिस व छह राजस्व विभाग की थी। सभी शिकायतो के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया।थाना दिवस में आयी शिकायतो की सुनवाई थाना प्रभारी.निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय, क्राइम इंस्पेक्टर सुरेश यादव व सदर तहसील के राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी व लहरपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार पांडेय ने की। इस अवसर पर सम्बन्धित लेखपाल व पुलिस आरक्षियो को त्वरित समाधान करवाने को आदेशित किया गया।