मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ की ओर से ग्रीनफील्ड एकेडमी में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सैकडों मरीज हुए लाभान्वित

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ की ओर से ग्रीनफील्ड एकेडमी में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सैकडों मरीज हुए लाभान्वित हरगांव/सीतापुर-- हरगांव नगर पंचायत के अंतर्गत कस्बा हरगांव के प्रतिष्ठित विद्यालय ग्रीनफील्ड एकेडमी में गरीब मरीजों की निशुल्क शिविर लगाकर जांच की गई। जिसमें क्षेत्र के सैकडों मरीज विभिन्न बीमारियों में लाभान्वित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव नगर पंचायत क्षेत्र के कस्बा हरगांव में शनिवार को कस्बे के प्रतिष्ठित विद्यालय ग्रीनफील्ड एकेडेमी हरगांव में मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित सिंह,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यम सिंह, स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रेया एवं दंत विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभात उपस्थित थे। सभी मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया और जांचे की गई। मैक्स हॉस्पिटल से आये मोहसिन मालिक, पियूष चंद्र तथा अंकित ने भी अपना सहयोग दिया। एकेडेमी के प्रबंधक प्रशांत मिश्रा तथा शैक्षिक निदेशक आलोक मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज उप्रेती सहित अध्यापक, निमेष सिंह ,शालिनी सिंह, आशीष श्रीवास्तव , गीतू उप्रेती व कर्मचारियों सहित छात्र और छात्राओ की उपस्थित रही।