शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में आरोपी डॉक्टर फरार 

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में आरोपी डॉक्टर फरार 

निष्पक्ष जन अवलोकन

नितिन दीक्षित

इटावा/भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक अंतर्जनपदीय लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार करने का मामला सामने आया. मामले में वांछित चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने बुधवार की शाम राधा स्वामी हॉस्पिटल पर छापा मारा. बीते दिनों एक अंतर्जनपदीय युवती ने भरथना कोतवाली में एक अस्पताल संचालक द्वारा उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार करने व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था. युवती का कहना है कि जनपद औरैया के थाना अछल्दा के गाँव टैया निवासी ब्रजेश प्रजापति ने भरथना में मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ गलत कृत्य को अंजाम दिया. मेरे द्वारा जब शादी करने की बात कही गयी. तो ब्रजेश व उसके भाई नागेश ने मेरे साथ मारपीट की. उक्त मामले में वांछित चल रहे आरोपी अस्पताल संचालक ब्रजेश प्रजापति की गिरफ्तारी हेतु आपराध निरीक्षक अरिमर्दन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे कस्बा भरथना के छोला मंदिर स्थित राधा स्वामी हॉस्पिटल पर छापा मारा. जहां अस्पताल संचालक फरार मिला. भरथना पुलिस लगातार वांछित की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत है. कित्नु आरोपी अस्पताल संचालक अब भी फरार चल रहा है. जल्द ही आरोपी डॉक्टरको गिरफ्तार किया जाएगा