अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने चालक की मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम भदेवरा के पास ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसके नीचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा व थाना नदीगांव निवासी वीरेन्द्र 45 वर्ष पुत्र बहादुर कोंच कस्बे से ट्रैक्टर में सरिया लादकर ग्राम भदेवरा के लिए जा रहा था तभी गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट जाने से जिसके नीचे दबकर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।बताया जाता है कि मृतक मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।