बलदेव पुलिस ने एक बदमाश को एक तमंचा दो जिंदा कारतूस वह एक मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

बलदेव पुलिस ने एक बदमाश को एक तमंचा दो जिंदा कारतूस वह एक मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन

 राहुल शर्मा

 मथुरा/बलदेव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय एक तंमचा व 02 जिंदा कारतूस .315 बोर मय मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया । *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मथुरा व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय महावन के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक बलदेव के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह धामा द्वारा मय टीम के आज दिनांक 20.02.2025 को ग्राम सुखदेव बुर्ज अण्डरपास यमुना एक्सप्रेसवे के पास से एक अभियुक्त चन्द्रपाल सिंह पुत्र श्री लीलासिहं नि0 अकबरपुर थाना छाता जिला मथुरा हाल निवासी ग्राम भैंसा थाना रिफाइनरी जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष को मय एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर मय मो0सा0 UP85CR9364 के समय करीब 08.45 बजे गिरफ्तार किया गया है । मोटर साईकिल सं0 UP85CR9364 को धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया है । तमंचा व कारतूस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना बलदेव मथुरा पर मु0अ0सं0 50/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट बनाम चन्द्रपाल सिंह उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -* चन्द्रपाल सिंह पुत्र श्री लीलासिहं नि0 अकबरपुर थाना छाता जिला मथुरा हाल निवासी ग्राम भैंसा थाना रिफाइनरी जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष । *बरामदगी -* 1. एक अदद नाजायज देशी तमंचा .315 बोर 2. दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर । 3. एक मो0सा0 सं0 UP85CR9364 सीजशुदा अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. प्रभारी निरीक्षक श्री त्रिलोकी सिंह थाना बलदेव मथुरा । 2. उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह धामा थाना बलदेव मथुरा । 4. उ0नि0 आराम सिंह थाना बलदेव मथुरा । 5. का0 261 शीलेश कुमार थाना बलदेव मथुरा । 6. का0 1921 यादवेन्द्र सिंह थाना बलदेव मथुरा ।