विनोद कुमार और नीरज सैनी ने अमनदीप डोगरा को दिया समर्थन

विनोद कुमार और नीरज सैनी ने अमनदीप डोगरा को दिया समर्थन

निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप उत्तराखंड बहुउद्देशीय किसान सहकारी समिति के चुनाव में हरबर्टपुर से वार्ड 11 लखन वाला में संचालक पद के लिए हुए नामांकनों में से विनोद कुमार पुत्त भगवत प्रसाद बैरागी वाला और धीरज कुमार जस्सवाला दोनों ने अपना समर्थन अमनदीप डोगरा को दिया है अब लखन वाला खास से मैदान में दो प्रत्याशी हैं जिम दूसरा प्रत्याशी लियाकत अली है चुनाव चिन्ह आवंटित हो चुके हैं 24 तारीख को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी लखन वाला बैरागी वाला और जस्सो वाला के गणमान्य व्यक्तियों ने सुझाव दिया की आप दोनों अपना समर्थन अमनदीप को दें जो सर्वसम्मति से सबको स्वीकार हुआ यह अवसर पर भगवत प्रसाद ,संतोष कुमार सैनी, कमल डोगरा यासीन अली सुरेंद्र कुमार धीरज कुमार नरेश कुमार ,विक्की कश्यप ,दीपक कुमार ,अशोक कुमार ,सुरेंद्र कुमार ,राजू सैनी, आदि सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित है।