अज्ञात शव की शिनाख्त करने में मदद करें।

अज्ञात शव की शिनाख्त करने में मदद करें।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।आज दिनांक 19/02/025 को थाना पहाड़ी की पीआरवी 4422 पर इवेन्ट प्राप्त हुआ कि बाबूपुर मोड़ के पास एक व्यक्ति जो क्रीम कलर का पेण्ट,नीली इनर पहने घायल अवस्था में पड़ा है तत्काल मोके पर पहुँचकर घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसची पहाड़ी ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव की शिनाख्त होने पर निम्नलिखित नम्बर पर सूचना देने का कष्ट करें। क्षेत्राधिकारी राजापुर- मो0नं0- 9305101114, 9454401358 प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी- मो0नं0- 9305101109, 9454403209