अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार)।  आगरा। अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मृतकों की संख्या में कमी लाने हेतु आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की गई। बैठक में यह निर्देश दिए गए कि समस्त पेट्रोल पम्पों पर “नो हेलमेट नो फ्यूल“ नीति को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। पुलिस और परिवहन विभाग को इस नीति का पालन न करने वाले पम्पों पर जाकर प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा, शासकीय एवं अर्द्ध-शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने के निर्देश दिए गए। इस नियम का उल्लंघन करने पर कार्यालय प्रवेश पर रोक लगाने की बात भी कही गई। बैठक में हेलमेट, सीटबेल्ट, मोबाइल फोन/इयर फोन का प्रयोग, नशे में वाहन चलाना, ओवरस्पीड और स्टंटिंग के खिलाफ ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बन की कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। चिकित्सा विभाग को गुड सेमेरिटन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए और शिक्षा विभाग द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा को चेतावनी दी गई। इस बैठक में परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, स्मार्ट सिटी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।