आदर्श खेरागढ़ मुस्लिम एक्शन समिति का गठन, समाज कल्याण के लिए उठाएगी कदम

आदर्श खेरागढ़ मुस्लिम एक्शन समिति का गठन, समाज कल्याण के लिए उठाएगी कदम

आगरा(खेरागढ़): समाज सेवा और अल्पसंख्यकों के उत्थान के उद्देश्य से आदर्श खेरागढ़ मुस्लिम एक्शन समिति का गठन किया गया। समिति का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वरोजगार, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में प्रभावी कार्य करना है। संस्था का प्राथमिक लक्ष्य गरीब, अनाथ और विकलांग बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाना एवं छात्रवृत्ति प्रदान करना है। साथ ही, युवाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, हस्तशिल्प, फैशन डिज़ाइनिंग, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। गठन के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम में समाज के उत्थान हेतु उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिषेक पचौरी, प्रवीण ठाकुर, आजम खान, वसीर पहलवान, सलीम खान, देवेंद्र वैद्य, आमिर मिर्जा राष्ट्रीय खिलाड़ी,नाजिम हाफिज,जफर खान (सभासद), छोटी मस्जिद इमाम, बड़ी मस्जिद इमाम समेत कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विष्णु सिकरवार (जिला अध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन), अनिल गर्ग (अन्नी वैद्य, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि) और सूरज शर्मा भाकरिया उपस्थित रहे। सूरज शर्मा भाकरिया ने सफल एवं बेहतरीन मंच संचालन करते हुए आयोजन को सार्थक दिशा प्रदान की। समिति के प्रमुख पदाधिकारी निम्नानुसार हैं – अध्यक्ष: इंतजार वेग; सचिव: शाहरुख वेग फिजी; उपाध्यक्ष: आशिक; उपसचिव: गुड्डू, जाहिद भाई, साहिद भाई; कोषाध्यक्ष: शहजाद उर्फ सज्जो; मंत्री: शाकिर; सहायक सहयोगी: सईमुद्दीन, फरीद भाई, शमीम भाई। संस्था के कार्यकर्ता एवं सहयोगी सदस्य जैसे जफर, भीनू, सौनी, मोनू, शाहिद, आफियान, अरमान, इमामुद्दीन, सालिम भाई, फैजान आदि ने इस कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। संस्था ने समाज के उत्थान एवं विकास के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई और भविष्य में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का दृढ़ संकल्प लिया।