भाजपा सरकार में बढ़ी तीन गुनी महंगाई, आम जनमानस में मची त्राहि-त्राहि -- दीपराज गुर्जर

भाजपा सरकार में बढ़ी तीन गुनी महंगाई, आम जनमानस में मची त्राहि-त्राहि -- दीपराज गुर्जर

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई( जालौन)।13 फरवरी। भाजपा सरकार में मंहगाई तीन गुनी बढ़ गई है और आम जनमानस में त्राहि-त्राहि मची हुई है उक्त बात समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने डकोर ब्लाक के गांव जैसारी कला में आयोजित पीडीए चर्चा चौपाल को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सन 2014 मे सिलेंडर 400 का था। डीजल 55 रूपए था। उसे भाजपा सरकार ने दो तीन गुना कर दिया। उन्होंने कहा कि दस साल के अंदर जो महंगाई बड़ी है-लोगों की स्थिति खराब कर दी। उन्होंने कहा कि किसानों की पैदावार घट रही लागत बड़ रही। नौकरी नहीं मिल रही है।युवा बेरोजगार हुए घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि खाद के लिए लाईन लगाने के बाद भी खाद नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में खाद की किल्लत नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि खाद्य की किल्लत इसलिए हो रही है कि भाजपा नेताओं ने जानबूझकर कर गोदाम में रोक रखी है ताकि प्राईवेट दूकानों से उन्हें मुनाफा हो सके। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में आपके बच्चों को नौकरी नहीं मिलेगी सबकुछ प्राइवेट हो जायेगा।तो पड़े लिखे नौजवान क्या करेंगे। भाजपा सरकार में प्राईवेट कम्पनियों को बढ़ावा दिया जा रहा है और सरकारी संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है।जब सरकारी संस्थाएं नहीं होगी तो आरक्षण नहीं मिलेगा,जब आरक्षण नहीं मिलेगा तो पीडीए के लोग मजबूत नहीं होगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि एकजुट होकर सपा सरकार बनाने का काम करें। उन्होंने लोगों से आगमी विधानसभा चुनाव 2027 में में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव जैसारी ने किया। इस मौके पर दीपराज गुर्जर, जमालुद्दीन, महेश चंद्र विश्वकर्मा, जीवन प्रताप बाल्मीकि,वेद प्रकाश यादव,भानू प्रताप राजपूत, गजेन्द्र कपासी,जीनू कोरी, महेश चंद्र शिरोमणि,बीनू यादव,अनुज यादव, शनि यादव,मिलन यादव, राघवेंद्र सिंह यादव,बबलू नरछा, अमित सागर, सुरेंद्र राजपूत, पंकज दीक्षित,रामबाबू कठेरिया, प्रमोद यादव, संतराम वाल्मीकि, नंदराम कठेरिया,जीतू यादव,राजू वर्मा, देवेंद्र चौधरी,आशीष कहटा, महेश कठेरिया, भगवान दास कठेरिया,लखन कुशवाहा, विक्रम अहिरवार, मंगल याज्ञिक, सिद्ध गोपाल राठौर,अवधेश अहिरवार, कालीदास पाठक,रोहित राजपूत,घनश्याम दास सैनी, चंद्र भान प्रजापति,अतर सिंह कुशवाहा,अजीत खां,सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।