फतेहपुर छेत्र मे अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके मे सनसनी/फतेहपुर पुलिस की तहकीकात जारी

फतेहपुर छेत्र मे अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके मे सनसनी/फतेहपुर पुलिस की तहकीकात जारी

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर थाना छेत्र के अंतर्गत हुई एक घटना रामनगर रोड स्थिति परमेश्वरम कोल्ड स्टोरेज के मोड़ पर गुरूवार देर रात लगभग 12 बजे के आस पास सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव खून मे लत पथ मिलने से इलाके मे सनसनी राहगीरो के जरिए सूचना देने पर तत्काल मे पहुंची पुलिस ने युवक को एम्बुलेंस की मदत से फतेहपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। ड्यूटी पर तैनात रहे चिकित्स्क देशराज ने युवक को चेक कर उसे मृत घोषित किया। चिकित्सक के अनुसार युवक की मृत्यु अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी। अतिरिक्त निरीक्षक आलोक कुमार द्वारा ये बताया गया की पुलिस मृतक की पहचान के लिए हर प्रयास मे जुटी है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की पूर्ण जाँच की जा रही है।पुलिस के आगे एक चुनौती ये है की मृत युवक कौन है कहा से आया इसकी पहचान किया है। किस कार्ड़ो के चलते युवक मौत हुई। उजरवारा गांव के पास हुई इस घटना मे सबका दिल दहला दिया। पुलिस मामले की हर मुमकिन कोशिश मे जुटी है। जल्द ही इस युवक की रहस्यमई मौत का खुलासा करने के प्रयास मे जुटी