डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में की गयी

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में की गयी

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक का आयोजन विकास भवन उरई में स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी जालौन, उप कृषि निदेशक जालौन, जिला कृषि अधिकारी जालौन, अग्रणी जिला प्रबन्धक इंडियन बैंक, प्रतिनिधि जिला उद्यान अधिकारी जालौन, अधिशासी अभियन्ता बेतवा नहर प्रखण्ड प्रथम एवं द्वितीय, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड प्रथम एवं द्वितीय, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम एवं द्वितीय, अधिशाषी अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग उरई, सहायक अभियन्ता जल निगम उरई, सहायक अभियन्ता डाल नहर उरई, जिला खाद्य विपणन अधिकारी जालौन, समस्त भूमि संरक्षण अधिकारी जनपद जालौन, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड जालौन, सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति उरई, अध्यक्ष भूमि परीक्षण प्रयोगशाला उरई, प्रतिनिधि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक उ. प्र. सहकारी समितियां जालौन, रेशम अनुरक्षक जालौन, प्रतिनिध जिला प्रबन्धक फसल बीमा कम्पनी सहित सम्बन्धित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी एवं भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष साहब सिंह चौहान, जिला प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन श्री दिनेश प्रताप सिंह, सहित अधिक संख्या में किसान उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित कृषकों द्वारा विद्युत विभाग, नहर विभाग, फसल बीमा, लघु सिंचाई, वन विभाग एवं अन्य से सम्बन्धित समस्यायें बताई गई जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही कर ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं निस्तारण से शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित कृषकों का आभार व्यक्त किया गया।