समावेशी शिक्षा के अंतर्गत नोडल टीचर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत नोडल टीचर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन। योगेश जायसवाल। बाराबंकी।समग्र शिक्षा अभियान समावेशी शिक्षा के अंतर्गत नोडल टीचर के पांच दिवसीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम(द्वितीय प्रशिक्षण का प्रथम व द्वितीय बैच) का समापन खंड शिक्षा अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बीते 31 जनवरी से उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला व बी.आर.सी. दहिला में संचालित किया गया था । प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में नामांकित दिव्यांग बच्चों हेतु आयोजित था पढ़ने वाले समस्त छः से चौदह आयु वर्ग के समस्त प्रकार के दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक सपोर्ट हेतु विद्यालय के नोडल टीचर को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों के 81 नोडल टीचर द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रशिक्षण में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की क्षमताओं को विकसित करने के विभिन्न तरीके व विभिन्न प्रकार के दिव्यांगता ग्रस्त बच्चों के शिक्षण अधिगम सामग्री ,ICT के बारे में बताया गया । जिसमे प्रशिक्षक श्रीमती अनामिका जायसवाल , श्री सलीमुद्दीन , एवम श्री ओम प्रकाश विशेष शिक्षक द्वारा समस्त प्रकार की दिव्यांगताओ व उनके कक्षा प्रबंधन तथा दिव्यांग बच्चों को प्राप्त होने वाले लाभ जैसे स्कॉट एंड स्टाइपेंड, मेडिकल कैंप, मेजरमेंट कैंप ,ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर ,सी पी चेयर, हियरिंग एंड आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई‌। इस अवसर पर उपस्थित नोडल टीचर्स को विभिन्न शैक्षिक और समर्थ ऐप से संबंधित समस्त प्रकार की तकनीकी जानकारी दी गई । मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी नोडल टीचर क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों की शैक्षिक उपलब्धता और समावेशन के क्षेत्र में सकारात्मक भूमिका का निर्माण करेंगे जिससे दिव्यांग बच्चों की शैक्षिक स्थिति और शारीरिक क्षमता को बेहतर स्वरूप प्रदान किया जा सकेगा।प्रशिक्षण को सफल बनाने में उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला के प्रधानाध्यापक श्री राजेश वर्मा, ए आर पी सुभाष चंद्र व शिवसागर सिंह ने पूर्ण सहयोग दिया । इस मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला के स.अ. श्री हेमंत कुमार व श्री सुनील वर्मा आदि मौजूद रहे।