जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष पीड़ित की तैयारी पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज तफतीश जारी

जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष पीड़ित की तैयारी पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज तफतीश जारी

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह झांसापुरवा गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष जिसमे गांव मे एक हिंसा का रूप ले लिया। काफी देर तक चले लाठी डंडे एक पक्ष द्वारा दीवार की नींव खोदने पर विरोध कर रहे दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडे लोहे की राडो और जो भी मिला पत्थर ईटो से नींव खोद रहे पक्ष हावी हो कर किया लहूलुहाँन पीड़ित लालजी द्वारा बताया गया की अरुण,अनूप,छबिराज, अनुज,बेनी,रानी,पिंटू और जोगेंद्र द्वारा हम पर जानलेनवा हमला किया है। इस हिंसक घटना मे रविन्द्र,कुन्नू,क़ुरान रंजीत,गंभीर रूप से हुए घायल गांव वालो की मदत वा पड़ोसियों के दखल से आरोपी वहा से धमका कर मौके से फरार हो गया। लोगो की मदत से फतेहपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार के लिए घायल रंजीत को वहा लाया गया। चिकित्स्कों ने इलाज कर उसे जिला अस्पताल रेफर किया। फतेहपुर थाना प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की विरोधी पक्ष जागिन्द्र और बड़कन भी इस झड़प मे घायल हुए है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेडिकल परीक्षण कर मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुटी बाराबंकी पुलिस