भीषण अग्निकांड में तीन परिवारों ने गवाया अपना सब कुछ तहसीलदार वैशाली अहलावत ने पूर्ण मदत का आश्वासन दिया

भीषण अग्निकांड में तीन परिवारों ने गवाया अपना सब कुछ तहसीलदार वैशाली अहलावत ने पूर्ण मदत का आश्वासन दिया

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/मोहम्मदपुर खाला बाराबंकी। बिती देर रात शुक्रवार को एक भीषण अग्निकांड में तीन परिवारों की संपत्ति देखते ही देखते जलकर हुई खाक राकेश के घर से आग की ऐसी लपटे उठी कोई समझ ही नहीं पाया दो पड़ोसीयो के घरो को अपनी आगोश मे ले लिया। आग मे राकेश की चारा मशीन,साईकिल,इंजन के अलावा राजेश की दो पहिया वाहन ठेला और साईकिल समेत तीनो परिवारों के घर घृस्ती का सामान जलकर उसी आग मे हुआ खाक आग की खबर गांव मे फ़ैलते ही गांव के लोगो ने बड़ी ही जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। जब तक बहुत देर हो चुकी थी तब तक लाखो की सम्पत्ति जलकर खाक हो चुकी थी। पीड़ित परिवारों ने प्रशाशन से घटना की लिखित मे सूचना कर मदत की गुहार लगाई है। वही तहसीलदार वैशाली अहलावत ने वार्तालाप मे बताया सभी प्रभावित परिवारों को जरूरत की चीजे मुहय्या करवाई जा रही है। आवश्यक कार्यवाही शुरू हो गई है इस अग्निकांड का मुख्य कारण जानने की कोशिश की जा रही है। सभी पीड़ित परिवार परेशान है।