जीएसटी चोरी को लेकर बड़ी कार्रवाई एसडीएम अवनीश कुमार सिंह ने टीम सहित पकड़ी चार ट्रक सुपाड़ी

निष्पक्ष जन अवलोकन
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात में जीएसटी चोरी कर कारोबार के मामले डीएम को मिली सूचना के माध्यम से बड़ी कार्रवाई हुई जहां तहसील प्रशासन ने जीएसटी चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। इसके तहत उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार सिंह,तहसीलदार अकबरपुर पवन कुमार द्वारा अकबरपुर तहसील अंतर्गत पेप्सी फैक्ट्री के पीछे जैनपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्रातः 11:00 बजे संदिग्ध अवस्था में चार ट्रकों को पकड़ा गया। उक्त ट्रको के बारे मे प्रशासन को सूचना मिली थी कि कुछ व्यापारी और ट्रांसपोर्टर बिना उचित बिलिंग और कर भुगतान के माल की आपूर्ति कर रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आलोक सिंह ने एसडीएम अकबरपुर के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने रणनीतिक रूप से मुख्य मार्गों पर निगरानी बढ़ाई और संदेहास्पद ट्रकों की तलाशी शुरू की। जांच के दौरान चार ट्रकों को पकड़ा गया,जिसमें सुपाड़ी भरा हुआ था। जब दस्तावेजों की जांच की गई तो जीएसटी से संबंधित कई अनियमितताएँ पाई गईं। इनमें से कुछ ट्रक बिना ई-वे बिल के चल रहे थे। अग्रिम कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को गाड़ियां सौंपी गई।मौके पर अपर जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य, उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार तहसीलदार अकबरपुर पवन कुमार आदि उपस्थित रहे। ट्रांसपोर्टों द्वारा भेजे जाने वाले मॉल में दस्तावेजों संबंधी हेरा फेरी रहती है जो की सरकार को मामले में चूना लगा रहे हैं जिससे राजस्व मैं चोरी हो रही है इस मामले में जिला प्रशासन अब चौकन्ना हुआ है अभी और भी कुछ खुलासे संभव है।