आर के विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल और आर के किड्स स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

आर के विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल और आर के किड्स स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी

कानपुर देहात। रनिया नगर पंचायत के कटका रोड पर स्थित आर के विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल और आर के किड्स स्कूल में सोमवार शाम को स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक वह जिला अध्यक्ष रेणुका सचान ने मा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलीत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता और समाजसेवी बाल जी शुक्ला ने की वही संरक्षक सुरेश शुक्ला ने कहा की अच्छी शिक्षा और संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते है हमें समाज को शिक्षित और संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए कार्यक्रम में छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए जाते हैं वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य गाना के साथ-साथ मनमोहन झांकियां का भी प्रस्तुति की कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक को बच्चे उपस्थित रहे प्रबंधक बाल जी शुक्ला,संचालक जितेंद्र कुमार प्रधानाचर्या सुचेता त्रिवेदी,अतुल त्रिपाठी, नारायण तिवारी,,हर्ष अग्निहोती,सूरज शर्मा,कुशल त्रिवेदी, आदि लोग उपस्थित रहे।