युवा ब्राह्मण सभा ने मनाया होली मिलन समारोह

युवा ब्राह्मण सभा ने मनाया होली मिलन समारोह

निष्पक्ष जन अवलोकन

युवा ब्राह्मण सभा राया में मनाया होली मिलन समारोह मथुरा के राया मे मनाया गया होली मिलन समारोह मौजूद रहे विप्र समाज के पुरुष व महिलाएं । सभी ने मिलजुल कर बनाई होली। मौजूद रहे पूर्व विधायक राजकुमार रावत, व राकेश शर्मा, अरविंद शर्मा, युवा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष विशाल पाराशर जी, कुलदीप, गौरव शर्मा नवीन शर्मा, वहीं मौजूद रहे सुरेशानंद महाराज ब्राह्मण महा पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मौजूद रहे ब्राह्मण महापंचायत के राया ब्लॉक के अध्यक्ष डॉक्टर, कृष्णा भाई, राहुल शर्मा, मोर मुकुट, पिरसुआ प्रधान मास्टर हाकिम सिंह, मोर मुकुट, कुलदीप, मूली भाई आदि सभी सम्माननीय जन मौजूद रहे। जमकर खेली फूलों के साथ होली , फूल माला दुपट्टा पहना कर सभी का किया सम्मान। तथा बाहर से आए हुए व्यक्ति को परशुराम जी की तस्वीर देखकर सम्मानित किया। सभी ब्राह्मणों को एकजुट रहकर समाज का कल्याण करने का संदेश दिया। सुरेशानंद महाराज जी ने कहा कि सभी को साथ लेकर समाज कल्याण के लिए कार्य करते रहेंगे। जय परशुराम जय परशुराम के जयकारों से मुकुंद पैलेस गूंज उठा। सभी ब्राह्मण समाज के व्यक्तियों ने कहा कि हम सब एक होकर समाज के लिए कार्य करते रहेंगे।