अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देहरादून मैं मातृशक्ति के सम्मान में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगले साल तक ढाई लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने प्रदेशवासियों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी अपने संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मातृ शक्ति के सहयोग के बिना किसी भी समाज अथवा राष्ट्र का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता भारतीय संस्कृति में शक्ति की पूजा की जाती है महिला समाज की मार्गदर्शन के साथ ही प्रेरणा का भी स्रोत है उन्होंने कहा कि महिलाओं के बेहतर भविष्य के लिए उनके वर्तमान संवारने के लिए राज्य सरकार की तरफ से कारगर प्रयास किया जा रहे हैं। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30% और सरकारी समितियां में 33% आरक्षण का प्रावधान किया गया है वही सहसपुर विधानसभा के शिवालिक मंडल में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति को सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बबीता पुंडीर जी, जिला अध्यक्ष मीता सिंह जी ,और शिवालिक मंडल के मंडल अध्यक्ष रवि कश्यप जी, अनेक मातृ शक्ति उपस्थिति रही । वहीं विकास नगर विधानसभा के रॉयल गार्डन में भी मातृशक्ति के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर हरबर्टपुर की अध्यक्ष श्रीमती नीरू देवी, जयंती पटवाल, विनोद कश्यप ,मंडल अध्यक्ष अनुज गुलेरिया , जी रचित ठाकुर, जी आदि सभी ने कार्यक्रम में भाग लिया।