सेना के जवान का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

सेना के जवान का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।

मिर्जापुर। जिगना थाना क्षेत्र के दुगौली गांव में गंगा घाट मंगलवार क़ो सेना में जवान रहे विवेक ओझा (35) का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुरे गांव और गंगा घाट पर भारत माता की जय और जब तक सूरज चांद रहेगा विवेक ओझा का नाम रहेगा से गुंजता रहा। सेना के जवान के निधन की खबर सुनने के बाद पुरे गांव में सन्नाटा पसर गया हैं। हर घर में केवल विवेक ओझा के ही बारे में चर्चा हो रही हैं। मालूम हो कि दुगौली गांव निवासी ह्रदय शंकर ओझा के छोटे पुत्र विवेक ओझा सेना में नायक के पद पर तैनात थे। कुछ माह पूर्व विवेक ओझा का ट्रांसफर लुधियाना से नागालैंड हो गया था, विवेक की मां भी बहू और परिवार के साथ लुधियाना में थी। विवेक नागालैंड से होली पर अवकाश लेकर अपने गांव दुगौली सात मार्च क़ो दिमापुर से प्रयागराज के लिए राजधानी एक्सप्रेस से निकले थे और रविवार की सुबह विवेक का शव जिगना थाना क्षेत्र के कोट गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था। पुलिस ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, सोमवार क़ो पोस्टमॉर्टम के बाद शाम क़ो विवेक के शव क़ो बटालियन के जवान फूलों से सजे वाहन से लेकर दुगौली गांव पहुंचे। अपने लाल का शव पहुंचते ही पूरा गांव रोने और चित्कार से गूंज उठा। अपने लाल का अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मंगलवार क़ो गांव के ही गंगा घाट पर विवेक ओझा का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ और भारत मां का वीर सपूत पंचतत्व में विलीन हो गया। इस मौके पर गांव और क्षेत्र के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे लेकिन जनपद के जनप्रतिनिधि और नेताओं क़ो सेना के जवान के अंतिम संस्कार में शामिल होने का समय नहीं मिला। विवेक ओझा क़ो एक 13 वर्ष की बेटी और 10 वर्ष का बेटा हैं। विवेक ओझा के बड़े भाई विक्रांत ओझा भी सेना में हवलदार के पद पर कारगिल में तैनात हैं। मिर्ज़ापुर जनपद में लगातार दो दिनों में दो सेना के जवानों की राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से दुर्घटना में हुई मौत से काफ़ी चर्चा हैं। दोनों जवान डिब्रुगढ़ से ही यात्रा कर रहे थे। मिर्ज़ापुर जिले के पड़री क्षेत्र में शनिवार क़ो रेलवे ट्रैक पर मेरठ निवासी सेना के जवान का शव मिला था जो असम में तैनात थे और फिर रविवार क़ो जिगना क्षेत्र के कोट गांव के पास रेलवे ट्रैक पर दुगौली निवासी विवेक ओझा का शव मिला। लगातार दो जवानों का शव मिलने से चर्चा का बाजार गरम हैं।