भदोही में पत्रकारों ने सीतापुर के पत्रकार की हत्या के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

भदोही में पत्रकारों ने सीतापुर के पत्रकार की हत्या के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही | मंगलवार क़ो जनपद के भारी संख्या में पत्रकारों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार राघवेद्र वाजपेयी के हत्यारों की गिरफ़्तारी और और उनकी पत्नी क़ो एक करोड़ की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग क़ो लेकर मुख्यमंत्री क़ो सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी क़ो सौंपकर अपनी आवाज बुलंद की। और सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर पत्रकार राघवेद्र वाजपेयी की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की। जिलाधिकारी ने भी सीतापुर में हुए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की नृशंस हत्या पर भी गहरा दुःख प्रकट किया। इस मौके पर ए के फारूखी, दीपक कुमार मिश्रा, राजेश मिश्रा, सुरेश कुमार मिश्रा, दिलिप दुबे, राजकुमार सरोज, उमेश दुबे, विष्णु दुबे, राज नारायण यादव, विकास मिश्रा, शीतल श्रीवास्तव, कृष्णा दुबे, पंकज कुमार, सुभाष कुमार सिंह,vरोशनी मल्होत्रा, प्रेम कुमार और अनिल तिवारी समेत भारी संख्या में पत्रकार शामिल रहे।