महाकुंभ मे बाॅलीवुड और अध्यात्म का अद्भुत मिलन

महाकुंभ मे बाॅलीवुड और अध्यात्म का अद्भुत मिलन

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत ।प्रयागराज: -महाकुंभ नगर 24 फरवरी के सबसे सड़े आयोजन महाकुंभ 2025 मे बाॅलीवुड और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार ने सोमवार को त्रिवेणी संगम मे आस्था की डुबकी लगाई और अध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की तो वही एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी स्वामी चिदानंद सरस्वती के आश्रम मे पहुंच कर सनातन संस्कृति के पावन पर्व की सुखद अनुभूति प्राप्त की।

संगम मे स्नान करने के बाद बाॅलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा की मै खुब आनन्द लिया।इस बार की व्यवस्था बहुत शानदार है।मै मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिन्होंने इतनी बेहतरीन व्यवस्था करवाई।इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा की उनकी कड़ी मेहनत से ही यह आयोजन सफल हुआ है।