30 मई तक शत प्रतिशित परिवारो को समंग्र ई केवाईसी किया जाना सुनिश्चित किया जायेंः-कलेक्टर

30 मई तक शत प्रतिशित परिवारो को समंग्र ई केवाईसी किया जाना सुनिश्चित किया जायेंः-कलेक्टर

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली /शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को बिना किसी असुविधा के प्राप्त हो इसके लिए समंग्र आईडी का ई केवाईसी जिले में अभियान चलाकर किया जा रहा है। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा नगरीय क्षेत्र में आयुक्त नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रो में शत प्रतिशत ई केवाईसी कराने हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा है कि शासन द्वारा निर्धारित समायवधि 30 मई तक शत प्रतिशत परिवारो को ई केवाईसी किया जाना सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने समस्त जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगम आयुक्त सहित नगर परिषद बरगवा एवं सरई के सीएमओ को निर्देश दिए है कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा 30 मई तक प्रत्येक परिवार का समंग्र ई केवाईसी किया जाना सुनिश्चित कराये। साथ ही इस कार्य कर लगातार मानीटरिंक भी करते रहे। संमग्र ई केवाईसी के संबंध में जानकारी देते हुयें जिला ई गर्वेनेन्स प्रबंधक द्वारा बताया गया कि आम जन नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, एमपी ऑन लाईन या कामन सर्विस सेंटर के माध्यम पर जाकर अपना निःशुल्क ई केवाईसी आधार लिंक मोबाईल पर ओ.टी.पी एवं बायोमैट्रिक सत्यापन के माध्मय से करा सकते है। समंग्र में आधार ई केवाईसी हो जाने पर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं में आधार के माध्यम से भुगतान होने वाली राशि सीधे संक्रिय बैक खाते में हस्तातरित हो जायेंगी। इसी के साथ आवेदन के दौरान बार बार जानकारी सत्यापन की आवश्यकता नही होगी।