प्रयागराज गंगापार सिकंदरा मे स्थित गाजी मियां के मजार पर पूजा अर्चना पर लगी रोक

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत।प्रयागराज: -प्रयागराज से करीब 25 किलोमीटर दूर गंगापार सिकंदरा मे स्थित हजरद सैयद सलार मसूद गाजी रहमतुल्लाह की दरगाह स्थित है जहां कई वर्षो से हर रविवार को हजारो लोगो की भीड़ एकत्र होकर दरगाह की जियारत करते है और अपनी मन्नतें मागते है और 23 मार्च रविवार को गाजी मियां के मजार पर ताला लग गया और जिसकी वजह से पूजा अर्चना पर हिन्दू और मुस्लिम दोनो पक्षो ने रोक लगा दी है सुरक्षा कि दृष्टिगत अस्थानीय थाने कि फोर्स मौके पर पहुंच गई ।लोगो का कहना यह है कि गाजी मियां की मजार से यहा का कोई सम्बन्ध नही है फेसबुक और वाट्सअप पर चल रही भ्रामक सूचनाओं का स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे है महाराष्ट्र के औरंगाबाद मे हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश मे सभी आस्था केन्द्र पर बढ़ाई जा रही है व्यवस्था ।