शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी : डॉ0 शलभ मणि त्रिपाठी

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ देवरिया पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
देवरिया। शहर के उमानगर में संचालित मॉडर्न देवरिया पब्लिक स्कूल का 10वां वार्षिकोत्सव मंगलवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, को देर रात तक चला। स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के गीत, संगीत, नृत्य, प्रहसन व एकांकी प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को मन्त्रमुग्ध किया । वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ0 शलभ मणि त्रिपाठी, अध्यक्षता कर रहे जिला समन्वयक अधिकारी बिजेंद्र शुक्ल, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ0 सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, डॉ0 सौरभ श्रीवास्तव, रविप्रकाश मिश्रा, अनिल मिश्र राणाप्रताप सिंह तथा रामप्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्कूल के संस्थापक वीरेन्द्र मिश्र, व्यवस्थापिका सिद्धिदात्री मिश्रा प्रधानाचार्य मनीष आनन्द मिश्र, डॉ0 बालेश्वर पाण्डेय तथा दिवाकर देव सिंह ने उपस्थित अतिथियों को माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के गीत, नृत्य, कौवाली तथा शिक्षाप्रद एकांकी सहित रामायण थीम पर अभिनय पेश कर मौजूद छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 रविकांत मणि त्रिपाठी व आराध्या मिश्रा ने किया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन का सबसे कीमती तोहफा है, जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है। संस्कार मनुष्य के जीवन का सार है। अच्छे संस्कारों द्वारा ही मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है। और जब मनुष्य में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होगा, तभी वह परिवार, समाज और देश का विकास कर सकेगा। इस दौरान स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर का खिताब सौम्या विश्वकर्मा को, परफार्मेंस ऑफ द डे का खिताब आरुही राव को, केजी सेक्सन की टॉपर्स अद्विका बरनवाल, प्राइमरी सेक्सन से आयुष यादव व जूनियर सेक्सन से शिवलिका जायसवाल को मिला। वहीं सर्वाधिक उपस्थिति, स्वच्छता तथा निबंध प्रतियोगिता में अव्वल छात्र-छात्राओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों व उपस्थित सभी अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अत्रय पाण्डेय, भुवनेश्वर मिश्र, रमेश मणि त्रिपाठी, टीएन मिश्र, विजय पटेल, सीता मणि, अमित प्रताप सिंह, रामप्रवेश भारती, श्यामसुंदर यादव, निधि गुप्ता, पीयूष राय, अविनाश, उदयवीर चौहान, श्रीनिवास, स्मिता, श्वेता, ज्योति, पूनम मिश्रा, खुशबू, अर्चना सिंह, शिव प्रकाश मिश्रा, विवेक सिंह सहित काफी संख्या में अभिभावक व स्कूल के बच्चे उपस्थित थे ।