खेरागढ़ में सपा सांसद का पुतला फूंका – राष्ट्र और वीर योद्धाओं के अपमान को लेकर सामाजिक संगठनों में आक्रोश

निष्पक्ष जन अवलोकन कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार)।
खेरागढ़। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान को लेकर हिंदू समाज और राजपूत समुदाय में आक्रोश है। रविवार को खेरागढ़ में प्रदर्शन कर राज्यसभा सांसद का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बाबर और औरंगजेब का समर्थन कर सपा सांसद ने न केवल महावीर योद्धा राणा सांगा, बल्कि समूचे राष्ट्र के वीर सैनिकों और लड़ाकों का अपमान किया है। यह बयान तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है! प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाया कि क्या सपा की राजनीति अब राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास को मिटाने पर आमादा है? क्या वीर योद्धाओं का अपमान ही उनकी विचारधारा बन चुका है? इस विरोध प्रदर्शन में विवेक सिकरवार, मनीष सिकरवार, नीरज पाराशर, जोगेंद्र सिकरवार, प्रेम सिंह सिकरवार, हरिभान सिंह परमार, राकेश सिकरवार, पंकज, योगेंद्र सिसोदिया, अरविंद सिकरवार, पुष्पेंद्र सिकरवार, ब्रजमोहन धाकरे, अजय सिकरवार, चंद्रकांत सिकरवार, राजू सिकरवार, मोहित सिकरवार, भूपेंद्र सिकरवार, धर्मपाल सिंह, आर्यन सिकरवार, सोनवीर धाकरे, नवीन परमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सांसद अपने बयान पर माफी नहीं मांगते है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आंदोलनकारियों ने राष्टपति महोदय से राज्यसभा सांसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा, जिससे स्थिति नियंत्रण में रही।