पहलगाम आतंकी हमला: मासूम निर्दोष पर्यटकों पर कायराना वार, पत्रकार विष्णु सिकरवार ने व्यक्त की गहरी संवेदना और रोष
पहलगाम के जघन्य हमले में शामिल आतंकियों को ऐसी सजा दी जाए जो एक उदाहरण बने। पत्रकार विष्णु सिकरवार

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार)
आगरा। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के सुरम्य पहलगाम क्षेत्र में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिसे लेकर पत्रकार विष्णु सिकरवार ने गहरी संवेदना प्रकट की है और कड़े शब्दों में निंदा की है। पत्रकार विष्णु सिकरवार ने कहा, "इस दुःखद घड़ी में मेरा दिल उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। यह हमला न केवल मानवता पर एक कलंक है, बल्कि हिन्दू समुदाय के लिए अत्यंत चिंताजनक संकेत भी है।" पत्रकार विष्णु सिकरवार ने आतंकियों के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, "इस जघन्य हमले में शामिल अपराधियों को ऐसी सजा दी जाए जो एक उदाहरण बने। हमारी सरकार और सुरक्षाबल इस पाशविक कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देंगे।" उन्होंने आगे कहा, "मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध और व्यथित हूं। हमारे मासूम और निर्दोष पर्यटकों पर यह हमला एक घृणित, अमानवीय और बर्बर कृत्य है। ऐसे अपराधियों को समाज में कोई स्थान नहीं मिलना चाहिए।" इस हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि शब्द कम पड़ जाते हैं इस तरह की क्रूरता को बयान करने के लिए। "हम सबको एकजुट होकर इस प्रकार की सोच और हिंसा के विरुद्ध आवाज उठानी होगी। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं और उनके साथ इस दुःख की घड़ी में खड़ा हूं।