वार्ड नंबर 21 से भावी जिला पचांयत प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव ने होनहारो को किया सम्मानित

वार्ड नंबर 21 से भावी जिला पचांयत प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव ने होनहारो को किया सम्मानित

वार्ड नंबर 21 से भावी जिला पंचायत प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव ने होनहारों को किया सम्मानित। निष्पक्ष जन अवलोकन संत कबीर नगर। संत कबीर नगर जनपद के विकास खंड नाथनगर क्षेत्र के ग्राम परसा उर्फ फिदाईपुर गांव के दस होनहारों ने सिपाही भर्ती परीक्षा में मारी बाजी गांव क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर जनपद संत कबीर नगर का किया नाम रोशन वार्ड नंबर 21 से भावी जिला पंचायत प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव एवं वार्ड नंबर 29 प्रथम से जिला पंचायत सदस्य राहुल यादव उर्फ बादल पहुंच कर किया माला एवं लड्डू खिला कर सम्मानित एवं बांटी मिठाइयां उज्वल भविष्य की कामना की इस मौके पर शैलेन्द्र यादव ने कहा यह गांव हमारा ननिहाल है हमें बहुत खुशी हो रही है हमारे सब भाई है बचपन में हम यहां बागों में खेलते थे। यहां आने पर बचपन की यादें ताजा हो जाती है। गांव नहीं अपितु पुरे जिले का नाम रोशन किया है। बघेल सिंह यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य सकरैचा ने कहा जिस तरह से आज के युवा संघर्ष कर रहे। संघर्ष का फल मीठा होता है। परिश्रम कभी निष्फल नहीं होता लोगो को कर्म करते रहना चाहिए फल ईश्वर जरुर देता। हमारी यही मंगल कामना है इसी तरह से हर बच्चे में उत्साह जागरण हो।इस मौके पर सुरज वर्मा,परवेश यादव,पिन्टू यादव, दिनेश यादव,मन्टु सिंह मोनू शर्मा,मणिजी, साहबराम चौधरी,राजू सिप्पू,सत्यम,परसा उर्फ फिदाईपुर के उत्तम यादव, सुभाष चन्द्र यादव शम्भू यादव,माधव यादव समस्त ग्राम क्षेत्र वासी मौजूद रहे।