दो बाइको हुई आमने सामने जोरदार भिड़ंत, चार को किया रेफर

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा ( हमीरपुर ) मुस्करा थाना व कस्बा के लीलावती पेट्रोल पंप के पास सड़क में दो बाइको में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सभी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी उपचार के लिए नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां मौजूद डॉक्टर मनुलिका वर्मा ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया। घायलों में से चार बाइक सवारों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइकों पर तीन तीन लोग सवार थे। एक बाइक पर निखिल पुत्र कमला प्रसाद अहिरवार उम्र करीब 18 वर्ष, सोनू पुत्र करन अहिरवार उम्र करीब 16 वर्ष तथानीतीश पुत्र मोहर सिंह राजपूत उम्र करीब 17 वर्ष निवासी ग्राम दामपुरवा के है । निखिल अपने पिता की किराने की दुकान के लिए दामूपुरवा से मुस्करा समान लेने आ रहा था। वहीं दूसरी बाइक पर रामेश्वर पुत्र गुरुवा नामदेव उम्र करीब 50 वर्ष, सरोज पत्नी रामेश्वर उम्र करीब 45 वर्ष तथा भूरा पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम ग्यूंडी खन्ना थाना जिला महोबा के निवासी है। जोकि मुस्करा कस्बे में मौजूद कैशपार बैंक से अपना काम करा कर अपने गांव वापस जा रहे थे। तभी कस्बे के पास लीलावती पेट्रोल पंप के पास दोनों बाईकों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना की। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को नजदीकी सीएससी में पहुंचा। जहां पर मौजूद डॉक्टर मनुलिका वर्मा ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घायलों में निखिल, नीतीश , रामेश्वर व भूरा की हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।