डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 में जयंती धूमधाम से मनाई

डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 में जयंती धूमधाम से मनाई

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा (हमीरपुर) भारत रत्न व संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 में जयंती धूमधाम से मनाई गई। डॉ आंबेडकर विद्यालय से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा सेवा समिति ने विशाल शोभायात्रा निकाली। जो पूरे कस्बे में भ्रमण कर विद्यालय में जाकर के समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा बैंड, डीजे,भांगड़ा बाबा साहब की झांकी के साथ सभी महापुरुषों की झाकियां, स्कूली बच्चों की झांकी शामिल रही। जुलूस में युवा डीजे की धुनों पर ढोल भांगड़ा की ताल पर थिरकते नजर आए। डॉ भीमराव अंबेडकर युवा सेवा समिति व भारतीय समाज युवा ग्रुप तथा उनके अनुयायियों ने विशाल शोभायात्रा निकली। यह शोभायात्रा डॉक्टर अंबेडकर विद्यालय से प्रारंभ होकर गुदरिया बाबा, डाकखाना तिराहा होकर पंचायत घर से गुजरता हुआ जिटकिरी तालाब से कालका देवी मंदिर होते मेन चौराहे पर पहुंचा । जहां से यह मुख्य चौराहे पर आया। इसके बाद मुख्य तिराहे पर जुलूस में वर्तनों की भी लुटाई की गई। यहां से गल्ला मंडी से होकर पुनः डॉक्टर अंबेडकर विद्यालय में जुलूस का समापन किया गया। इस शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से सबसे पहले ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते आधा सैकड़े से अधिक घोड़े चल रहे थे। उसके बाद बैंड, बाजा, भांगड़ा, डीजे, स्कूली बच्चों की झांकियां आदि शामिल रही। शोभायात्रा के पहले विद्यालय में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर साहब के जीवन के बारे में वक्ताओं ने विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, प्रसन्न भूषण, वीरानारायण राजपूत, करन दद्दू, सीमा कुशवाहा, झोलवाले दादी, राजपूत चंद्रावती वर्मा, मौजूद रहे। इसके बाद जुलूस का शुभारंभ सभी अतिथियों ने किया। वहीं समाजवादी कार्यकर्ताओं ने तरुण गेस्ट हाउस के पास स्टाल लगा कर सभी जुलूस में सम्मिलित लोगों को शरबत पिला कर स्वागत किया। सपा के जगतराज बाबू जी, बीरबल चौधरी, कमलेश कुशवाहा, मनप्यारे निषाद, राजेश विश्वकर्मा, पुष्पेंद्र द्विवेदी, वसीम बेग, मानवेंद्र यादव कार्यकर्ता मौजूद रहे। शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा सेवा समिति के अध्यक्ष शिवा चौधरी उर्फ रब्बा बाबा, भूपेंद्र सूर्यवंशी, अजय, पप्पू पलकावाले, जयपाल भारती, विजेंद्र राणा, प्रमोद भारती,भूषण भारती, हरीशंकर,राजीव मास्टर, सुनील मास्टर, सुरेंद्र भारती, राजेंद्र नेता, भूपत दाऊ, प्रताप प्रधान, मस्ताना, किशन भारती, रवि,दीपक आजाद,श्री किशन वर्मा, एमडी वर्मा, राज, दीपेंद्र भारती, किशन, जयपाल रेड्डी, भूपेंद्र, दीपक वर्मा, राजीव कुमार पीसीएफ, रानू वर्मा, अजय भारती, उमेश भारती, प्रेम सागर पाल, अजय वर्मा सहित हजारों की तादाद में लोग शामिल रहे।