पीएम मातृ सुरक्षा दिवस पर 55 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण
निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)रामपुरा प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में 55 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक पोषक दबाएं उपलब्ध करवा कर उन्हें स्वस्थ रहने के लिए जरूरी टिप्स दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप राजपूत के नेतृत्व में महिला चिकित्सक डॉक्टर क्षिप्रा राजपूत ने स्टाफ नर्सो की सहायता से प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा दिवस पर 55 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने की क्रिया में गर्भवती महिलाओं का पेट, यूरिन, वजन, रक्तचाप का परीक्षण किया एवं कुछ महिलाओं को जरूरत की दृष्टि से अल्ट्रासाउंड टोकन भी दिए ताकि वह अपनी सुविधा अनुसार किसी भी उस सरकारी चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड जांच करवा ले जहां यह सुविधा उपलब्ध है । प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप राजपूत ने बताया कि वैसे तो स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा पर कभी भी गर्भवती महिला या कोई बीमार व्यक्ति आ सकता है लेकिन प्रत्येक माह की 1,9,16 व 24 तारीख गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए निर्धारित की गई है।