एनसीडी स्क्रीनिंग में लापरवाही पर तीन सीएचओ व पांच एएनएम को नोटिस, मांगा गया स्पष्टीकरण

एनसीडी स्क्रीनिंग में लापरवाही पर तीन सीएचओ व पांच एएनएम को नोटिस, मांगा गया स्पष्टीकरण

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात के राजपुर स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण स्तर पर बेहतर सुविधाएं पहुंचाने का दावा कर रहा है। मगर आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं। राजपुर ब्लॉक क्षेत्र में सीएचओ व एएनएम एनसीडी स्क्रीनिंग में लापरवाही बरत रहे है। जिसपर पीएचसी अधीक्षक ने पांच एएनएम व तीन सीएचओ को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया है। एनसीडी स्क्रीनिंग के तहत लोगों की बीपी, शुगर सहित अन्य कई तरह की जांच होती है, लेकिन कुछ सीएचओ एनसीडी स्क्रीनिंग कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। पिछले माह में आशाओं ने सीबीएसी फॉर्म भरे थे। उसके सापेक्ष एनसीडी स्क्रीनिंग की गई। इधर एनसीडी स्क्रीनिंग कराने पर शासन का ज्यादा जोर है। मगर कुछ सीएचओ एनसीडी स्क्रीनिंग करने में लापरवाही बरत रहे हैं। बुधवार को राजपुर पीएचसी प्रभारी डॉ अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने हरिहरपुर, राजपुर, रमऊ, खासबरा व मिरगांव एएनएम सेंटरों के अलावा मिरगांव, खासबरा व रमऊ आरोग्य मंदिरों में एनसीडी स्क्रीनिंग की समीक्षा की। खराब प्रगति मिलने पर पीएचसी प्रभारी ने सभी आठ सेंटरों में एएनएम व सीएचओ को नोटिस थमाकर स्पष्टीकरण तलब किया है। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर वेतन कटौती की जाएगी।