क्लीनिक सील होने के उपरांत झोलाछाप ने बगल में शुरू किया उपचार

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधरी। बलरामपुर पचपेड़वा स्वास्थ्य विभाग को झोलाछाप ठेंगा दिखा रहे हैं। 15 दिन पहले लगाई गई सील झोलाछाप ने बगल में चल रहे पैथालॉजी पर ही मरीजों का उपचार व प्लास्टर लगाना शुरु कर दिया है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। पचपेड़वा थाना क्षेत्र के जूड़ी कुइयां चौराहे पर निषाद फैक्चर क्लीनिक को स्वस्थ विभाग ने सील किया था लेकिन यह झोलाछाप डाक्टर स्वस्थ विभाग को ठेंगा दिखा रहे हैं आयेदिन लोंगों के हड्डियां खराब होने की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 4 मार्च को दुकान पर सील लगा दी। परन्तु झोलाछाप डाक्टर के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही कि गयी लगभग 15 दिन बाद डाक्टर ने सील हुए क्लीनिक के बगल में ही काम शुरू कर दिया है। जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है