जेपी जैन स्कूल में छात्रों को दी विदाई पार्टी
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के कछला रोड स्थित ज्वाला प्रसाद जैन बाल निकेतन जूनियर हाईस्कूल में बृहस्पतिवार को एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा सात के छात्रों ने कक्षा आठ के छात्रों को विदाई दी। विद्यालय की प्रबंध कमेटी बच्चों को फूलमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर विदाई। साथ ही भविष्य में आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए। इस मौके पर प्रधानाचार्या ललिता आहूजा, मंयक कुमार जैन, अनिल कुमार जैन, संजय कुमार, मधुवाला, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।