निजी विद्यालयों की फीस वृद्धि, एकल विंडो गणवेश, पुस्तक विक्रय सहित सेप्टी ऑडिट जॉच हेतु कलेक्टर ने किया दल गठित

निष्पक्ष जान अवलोकन सोनूवर्मा! सिंगरौली / कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा निजी विद्यालयों द्वारा अत्यधिक फीस वृद्धि, बुक स्टोर के माध्यम से एकल विंडो पद्धति के द्वारा बुक, ड्रेस विक्रय, छात्रों के साथ भेदभाव होने शारीरिक मानसिक उत्पीड़न को दृष्टिगत रखते हुये। साथ निजी विद्यालयों द्वारा की गई फीस वृद्धि, एनसीईआरटी के अतिरिक्त निजी प्रकाशकों कि किताबों की ब्रिकी और एक ही स्थान से ड्रेस और अन्य स्ट्रेशनरी खरीदने का दवाब बनाया जाने, छात्रों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव न होना एवं शारीरिक मानसिक उत्पीड़न प्रतिषेध किया जाने, विद्यालय परिसर का क्षेत्रफल, वार्षिक ऑडिट, सेप्टी ऑडिट, इत्यादि आवश्यक अन्य बिन्दुओं से संबंधित आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर दल गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। कलेक्टर द्वारा जिला स्तर पर एसडीएम सिंगरौली के नेतृत्व में दल गठित कर दल में आयुक्त नगर निगम, जिला शिक्षा अधिकारी,जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ,तहसीलदार सिंगरौली सहित संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी को शामिल किया गया है। कलेक्टर द्वारा विकास खण्ड देवसर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में दल गठित कर उक्त दल में तहसीलदार,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी,विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र एवं संबंधित थाना प्रभारी को शामिल किया गया है। वही विकास खण्ड चितरंगी के लिए गठित दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में दल गठित कर उक्त दल में तहसीलदार,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी,विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र एवं संबंधित थाना प्रभारी को शामिल किया गया है। कलेक्टर के द्वारा विकास खण्ड सिंगरौली के लिए गठित दल में संबंधित विकास खण्ड के उपरोक्त अधिकरियों सामिल करते हुयें निर्देशित किया गया है कि कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निजी विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर अपना प्रतिवेदन एक सप्ताह के प्रस्तुत करें।