सुरक्षा एवं स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

सुरक्षा एवं स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया

चित्रकूट। इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना कोतवाली कर्वी क्षेत्र के ग्राम चौकीदार एवं अंश कालिक सफाई कर्मचारियों के साथ सुरक्षा एवं स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन कोतवाली परिसर कर्वी में किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि सुरक्षा एवं स्वच्छता के अहम किरदार निभाने वाले पुलिस विभाग में सबसे निचले पायदान पर ग्राम चौकीदार के साथ साथ अंश कालिक सफाई कर्मचारी है। इन्ही दोनों साथियों को सम्मानित करने एवं पुलिस विभाग को एक साथ जोड़ने के लिए इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा सुरक्षा एवं स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एक सैकड़ा ग्राम चौकीदारों एवं 25 अंश कालिक सफाई कर्मचारी के लोगों को कम्बल,मोजे एवं 25 हॉकिंग प्रेसर कुकर वितरण किया गया तथा बताया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि इस राष्ट्र के निर्माण में ग्राम चौकीदार एवं सफाई कर्मचारियों का भी योगदान है। उन्होंने कहा कि आज आप लोगों से चाय पर एक साथ बैठने का उद्देश्य है कि आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें। इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे ने कहा कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य ग्राम चौकीदार एवं सफाई कर्मचारियों को उनके अधिकारों ,सुरक्षा एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। यह पहल पुलिस और ग्राम चौकीदारों एवं सफाई कर्मचारियों को एक साथ जोड़ने के लिए है । उन्होंने बताया कि उनकी संस्था लगातार 26 वर्षों से निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की विभिन्न क्षेत्रों में हर तरह की सहायता करती रहती है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल,प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह,चौकी प्रभारी मण्डी समिति श्यामदेव सिंह , पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का आभार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उपेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।