स्क्रिप्ट मटेरियल से गौरैया संरक्षण हेतु घोसलों का निर्माण

स्क्रिप्ट मटेरियल से गौरैया संरक्षण हेतु घोसलों का निर्माण

निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप विकास नगर तहसील के ईटन बाग निवासी आकाश मुल्तानी पिछले 3 वर्षों से जनरेटर के खराब फिल्टर एवं अन्य स्क्रिप्ट मटेरियल से गौरैया संरक्षण हेतु घोसलों का निर्माण कर रहे हैं। आकाश मुल्तानी ने बातचीत के दौरान बताया की वह एक टावर कंपनी में कार्यरत है ।जहां पर डीजल जनरेटर का इस्तेमाल होता है। जब वह टावर पर विजिट के लिए जाते थे। तो जनरेटर के साइलेंसर के अंदर गोरिया अपना घोंसला बना देती थी। और जब जनरेटर चलाया जाता था ।तो पूरे धुए के साथ उसके घोसले भी बाहर आकर गिर जाता था ।जिसमें जिसमें कभी बच्चे या अणडे होते थे जो नष्ट हो जाते थे। इन घटनाओं से प्रभावित होकर उन्होंने गौरैया संरक्षण हेतु एक संकल्प लिया इसके बाद उन्होंने जनरेटर से निकलने वाले पुराने एयर फिल्टर की मदद से घोसला बनाने का कार्य शुरू किया कुछ समय बाद गौरैया ने अपना आशियाना इस कृत्रिम घोसले को बनाया आकाश मुल्तानी जी ने सभी से अपील की है ।कि वह भी वेस्ट मटेरियल से गौरैया संरक्षण हेतु निम्न उपाय अपना सकते हैं । गोरिया हम मनुष्य के बीच में रहने वाली पक्षी है । लेकिन आज कंक्रीट से बने मकान में उनके आशियाने हेतु कोई उपयुक्त जगह नहीं बची है । जिस कारण इनका जीवन बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है।और धीरे-धीरे यह नन्ही चिड़िया विलुप्त की कगार पर आ पहुंची है। इस नन्ही चिड़िया का संरक्षण हेतु बहुत ही आवश्यक है ।परंतु विडंबना यह है कि इनके संरक्षण के लिए कोई चिंतित नहीं है। हमें कृत्रिम घोंसला लगाना चाहिए तथा घरों की छत पर दाना पानी एवं वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। इस तरह हम इस नन्ही चिड़िया का संरक्षण कर पाएंगे