पूर्वांचल विकास निधि की बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी।
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति दिव्यांग बंधु, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की जिला स्तरीय समिति, जिला स्तरीय सलाकार एवं समीक्षा समिति, पूर्वांचल विकास निधि की बैठक आहूत की गई। दिव्यांग बंधु की बैठक में उद्योग विभाग से मिलने वाले योजनाओं में दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने, दिव्यांगजनो का यूनिक आई0डी0कार्ड0 एवं चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाए जाने, दिव्यांगजन पेंशन के0वाई0सी0, नवीन दिव्यांगजन पेंशन के आवेदन पत्रो का सत्यापन, दिव्यांगजन को शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने, दिव्यांगजनो के सुगम एवं बाधारहित आवागमन हेतु रैम्प की व्यवस्था किए जाने, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण/प्रधानमंत्री आवास योजना की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गइ। जिला स्तरीय सलाहकार समिति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने सभी बैंको अधिकारियों को निर्देशित किया कि लम्बित आवेदन यथा शीघ्र निस्तारण कराएं।