सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी l मिर्जापुर। *मण्डलीय चिकित्सालय पहुंचकर महिला वार्ड का भी किया निरीक्षण* मीरजापुर | सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, नीलम प्रभात ने मण्डलीय चिकित्सालय पहुंचकर महिला वार्ड का निरीक्षण किया। सदस्य द्वारा अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सको व अन्य कर्मचारियों के बारे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आने मरीजो व उनके तीमारदारो सभी चिकित्सक व अन्य स्टाफ मधुरता पेश आते हुए उनका उपचार करें। निरीक्षण के दौरान सदस्य द्वारा भर्ती मरीजो से वार्ता की गई तथा ड्यूटी पर तैनात नर्सो को निर्देशित करते हुए कहा कि वार्ड में अत्यधिक भीड़ न लगाए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल व सभी वार्डो की निरंतर साफ सफाई कराई जाए। निरीक्षण के दौरान सदस्य उपस्थिति पंजिका यथा फैकल्टी रजिस्टर एस0आर0 एवंजे0आर0, एम0बी0बी0 एस0 इण्टरशिप, चिकित्साधिकारी उपस्थित पंजिका का भी अवलोकन किया गया। तत्पश्चात जिला पंचायत सभागार में महिला जनसुनवाई में सदस्य ने प्रार्थना पत्रो का निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारी व विभाग को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सदस्य, महिला आयोग के द्वारा विगत माह की जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की गई। तथा उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि महिला जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करते हुए अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराये। जिला पंचायत सभागार में डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। तदुपरान्त सदस्य ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पड़री का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित अध्यापको व अन्य स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि विशेष ध्यान दे कि बालिकाओं के पठन पाठन में किसी प्रकार को कठिनाई न हो पाए। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।