खबर छापने पर पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी

निष्पक्ष जन अवलोकन । बदरूजमा चौधरी। बलरामपुर पचपेड़वा देश के विभिन्न राज्यों में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ताजा मामला यूपी के बलरामपुर से सामने आया है, जहां फर्जी मारेगा हाजिरी की खबर छापना एक पत्रकार को महंगा पड़ गया। सचिव निलेश कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकार को न केवल जान से मारने की धमकी दी अभ्रद भाषा का भी प्रयोग किया व मिल जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। दरअसल, मामला पचपेड़वा विकासखण्ड अन्तर्गत आदमतारा गांव का है जहां कि खबर बदरूजमा के द्वारा अपने समाचार पत्र निष्पक्ष जन अवलोकन में 18 मार्च मंगलवार को मनरेगा में फर्जी हाजिरी का प्रकाशन किया था जिसको लेकर ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा धमकी देने दी सुधर जाओ या नहीं तो सुधारना पड़ेगा और अब खबर छापी तो जान से मार देंगे।