*मड़ावरा में हमारा आंगन, हमारे बच्चे, कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन*

*मड़ावरा में हमारा आंगन, हमारे बच्चे, कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन*

दैनिक निष्पक्ष जन अवलोकन। क्राइम ब्यूरो अखिलेश कुमार

 मड़ावरा, ललितपुर। आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मडावरा में किया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत, विशिष्ट अतिथि प्रभारी ए.डी.ओ.पंचायत आलोक कुमार दुबे, मध्यान्ह भोजन समन्वयक कपिल दुबे, सीडीपीओ खुशबू यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश पाल रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी मडावरा नरेश कुमार रावत ने की। बच्चों ने सरस्वती वंदना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए प्रदर्शनीया लगाई। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी मडावरा नरेश कुमार रावत ने कहा कि तीन से छह वर्ष के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक , अभिभावक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें। ‘हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव’ कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मड़ावरा चंद्रदीप रावत ने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है उतनी ही जिम्मेदारी नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनकी मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जाएगी। अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत , खण्ड शिक्षा अधिकारी मडावरा नरेश कुमार रावत,सीडीपीओ खुशबू यादव , प्रभारी एडीओ आलोक कुमार दुबे , मध्यान्ह भोजन समन्वयक कपिल दुबे,भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश पाल , ब्रह्मकुमारी जी ,एआरपी शक्ति सिंह,भरत लाल चौरसिया, राजेश शर्मा, वरिष्ठ प्रधानाध्यापक यासीन खान, नोडल संकुल हरिशंकर सोनी, रमज़ान खान, उमाशंकर नामदेव,अनिल कुमार, शिक्षक संकुल अनिल पुलैया, प्रकाश साहू, आदेश पुरोहित, शिक्षक छमाधर प्रसाद, सरमन लाल , पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, अखिलेश राजपूत ,मानसिंह, जुबेर खान, विक्रम सिंह,रहमुना बानो, इंद्रा देवी जैन, बेबी राजा, द्रोपती साहू, स्वाति जैन, सुनील कुमार, संतोष कुमार, प्रमोद नायक हर्ष कौशिक, रोहित वशिष्ठ , आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका सहित छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशा देवी,इमरान खान, मनीष यादव ने संयुक्त रूप से किया।