धर्म कांटा ऑपरेटर की मनमानी के चलते मैन रोड पर लगा घंटों जाम

धर्म कांटा ऑपरेटर की मनमानी के चलते मैन रोड पर लगा घंटों जाम

दैनिक निष्पक्ष जन अवलोकन। क्राइम ब्यूरो अखिलेश कुमार ललितपुर। मड़ावरा

               सरकार की लाख कोशिश आम जनता एवं किसानों को लाखो सुविधाए सुचारु होने के बाबजूद भी कुछ कर्मचारियों एवं धर्म कांटा ऑपरेटर की मनमानी के चलते किसान अपने अनाज की बिक्री के लिए तौल कराने को लेकर बहुत परेशान है। इसके अलावा मैन रोड पर निकलने वाले आम राहगीर भी ट्रैफिक का शिकार हो रहे है जो घंटो तक निकलने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि जनपद ललितपुर के तहसील मड़ावरा में नवीन गल्ला मंडी के सामने उदय धर्म कांटा मैन रोड पर स्थित है जहां पर मंडी सचिव एवं संबंधित विभाग के कर्मचारी, अधिकारी की मनमानी के चलते धर्म कांटा ऑपरेटर की लचर कार्य प्रणाली के कारण घंटो जाम लग रहा है। इस जाम में आम राहगीर के अलावा एंबुलेंस को भी निकलने के लिए जगह नहीं मिलती चाहे मरीज की जान जोखिम में क्यों ना हो। इस संबंध में तहसीलदार एवं sho मड़ावरा को जानकारी देने पर रोड का जाम खुलवाने का आश्वासन दिया गया। और मौके पर टीम पहुंचकर जाम खुलवाया गया