शराब की दुकान का स्थान परिवर्तन को लेकर महिलाओं ने किया रोड जाम

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार
ललितपुर। खुलने वाली आवंटित शराब की दुकानों को लेकर जगह-जगह ज्ञापन एवं रोड जाम किए जा रहे हैं। पहले मड़ावरा फिर सैदपुर और अब इसी क्रम में जनपद ललितपुर के तहसील मड़ावरा अंतर्गत बम्होरी कला में महिलाओं ने रोड पर लड़कियों के गट्टे रखकर चक्का जाम किया। जिससे रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मोहल्ले वासियों का कहना है कि हमारे मोहल्ले में लगातार 30 वर्षों से शराब की दुकान संचालित हो रही है जिससे मोहल्ले में आए दिन लड़ाई झगड़ा एवं उत्पात जैसी स्थिति बनती है जिसको लेकर मोहल्ले वालों ने गांव से बाहर शराब की दुकान संचालित करने की मांग को लेकर रोड पर जाम लगाया। रोड पर जाम लगते ही थाना प्रभारी मड़ावरा को सूचना मिलते ही मड़ावरा थाना प्रभारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, एवं उप जिलाधिकारी मड़ावरा अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं रोड जाम खुलवाया। तब मोहल्ले वालों ने दुकान स्थानांतर को लेकर कई समस्याओं को बताया जिसमे नई चिन्हित शराब की दुकान के सामने अपना धार्मिक स्थल मंदिर स्थापित होने की मुख्य वजह बताया। दुकान के पास मोहल्ले में लगने वाले अनावश्यक लोगों की भीड़ शराबियों का उत्पात अनावश्यक कमेंट आदि का जिक्र करते हुए दुकान स्थानांतर की मांग को जायज बताया। जिस पर उप जिलाधिकारी अधिकारी मड़ावरा रोशनी यादव द्वारा दुकान संचालक को शराब दुकान की जगह परिवर्तन के सख्त निर्देश देते हुए आश्वासन दिया गया कि आवंटित शराब की संचालित होने वाली दुकान का जगह परिवर्तन किया जाएगा।