आखिर किसके संरक्षण में, बीच बाजार काटे जा रहे हरे भरे पेड़

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार
ललितपुर। जहां सरकार जंगलों को बचाने एवं पौधा की वृद्धि बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण करवा रही है वहीं सरकार की जिम्मेदार मूकदर्शक बनकर जंगलों को उजड़वा रहे हैं। ऐसा ही मामला जनपद ललितपुर के तहसील मड़ावरा से है जहां कस्बा मड़ावरा के बंटी पेट्रोल पंप के सामने मैन रोड पर बीच बाजार कटर से काटकर एक विशाल शीशम का हरा भरा पेड़ धरासाई कर दिया गया है। आखिर किसके संरक्षण में बीच बाजार पेड़ों की कटाई की जा रही है। जहां सरकार वृक्षारोपण कराकर पेड़ों की संख्या बढ़ाने का काम कर रही है वहीं सरकार के कुछ अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी एवम संरक्षण के चलते पेड़ों को कटवाया जा रहा है। आखिर पेड़ों की कटाई का सिलसिला कब रुकेगा। अब देखना यह होगा कि बीच बाजार शीशम का पेड़ काटने वाले के खिलाफ प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। पेड़ों की कटाई एवं जंगलों में कटाई के नाम पर, और लोगों से महुआ बिन बाने को लेकर रुपया उगाने की खबरें पहले भी प्रकाशित हो चुके हैं परंतु जिम्मेदारों द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसके पहले भी महुआ के पेड़ों की कटाई की खबरें प्रकाशित की गई थी परंतु उसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई आखिर कब तक ऐसा चलेगा।