मड़ावरा में क्षत्रिय महासभा ने नारेबाजी करते हुए भारी विरोध प्रदर्शन के चलते सांसद का फूका पुतला

मड़ावरा में क्षत्रिय महासभा ने नारेबाजी करते हुए भारी विरोध प्रदर्शन के चलते सांसद का फूका पुतला

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार

 ललितपुर। राणा सांगा पर असभ्य टिप्पणी से लोग आक्रोशित, संसद सदस्यता रद्द करने की मांग ।

               क्षत्रिय महासभा और बजरंग सेना वा हिंदू एकता संगठनों ने तहसील कार्यालय मड़ावरा में जुलूस प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और अभद्र टिप्पणी करने वाले आगरा के सांसद रामलाल सुमन का पुतला दहन किया। बता दें कि संसद द्वारा संसद में भड़काऊ भाषण, और राष्ट्र महापुरुष राणा सांगा पर गलत टाइपिंग की थी जिसका भारी विरोध प्रदर्शन के चलते राज्यपाल के नाम तहसीलदार एवं पुलिस क्षेत्रधिकारी को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में शक्ति राजा परमार बजरंग सेना, जिला महासचिव करनी सेना, जिला महामंत्री नारायण सेगर, ब्लॉक अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा अमित राजा, डॉक्टर शिवकरण सिंह तोमर, पंडित आयुष मिश्रा, नगर अध्यक्ष मड़ावरा राज तोमर, मोहित प्रजापति, लकी राजा, हनी राजा, सुरेंद्र पाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, अजय राजा, आदि के साथ हिंदू एकता संगठन के हस्ताक्षर के साथ उपस्थित भी रहे।